PhonePe Primary Account Change Kaise Kare 2025

क्या दोस्तों आप लोग भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं PhonePe Primary Account Change Kaise Kare तो आपको बताना चाहूंगा आप लोग आज एकदम सही जगह पर आए हैं आज मैं आप लोगों को इसी के बारे में पूरी जानकारी हिंदी भाषा के अंदर देने वाला हूं और आप इसके बारे में पूरी इनफार्मेशन एक ही आर्टिकल के माध्यम से हासिल कर पाएंगे।

आज के समय में digital world काफी तेजी से गो कर रहा है और पहले के टाइम पर अगर हमें कोई भी सामान खरीदना होता था तो हम Cash पैसे देकर सामान खरीदते थे मगर अभी हम लोग ज्यादातर Online Payment करके ही सामान खरीदते हैं चाहे ऑफलाइन हो या फिर ऑनलाइन पैसे हम ऑनलाइन ही भेजते हैं।

इसी को देखते हुए काफी सारे डेवलपरों ने इंडिया के अंदर UPI Payments का सिस्टम लॉन्च किया और अब हम लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं जिसमें से मोस्ट पॉपुलर एक एप्लीकेशन है जिसका नाम है PhonePe जिससे अधिकतर लोग आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट करते हैं।

और आप लोग भी PhonePe का इस्तेमाल करते हैं मगर आप चाहते हैं फोन पर के अंदर अपने Primary Bank Account को बदलना यानी कि आप के PhonePe पर कोई भी व्यक्ति पैसा भेजे तो आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए Bank Account में पैसा आए तो आप यह नहीं जानते हैं इसे कैसे बदलते हैं।

तो दोस्तों आज के आर्टिकल के अंदर मैं आपको PhonePe Primary Account Change Kaise Kare इसी के बारे में जानकारी देने वाला हूं यदि आप लोग भी प्रॉपर तरीके से Phonepe प्रायमरी अकाउंट चेंज करना सीखना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहें।

इसे भी पढ़ें: Google Pay Se Autopay Kaise Band Kare 2025

PhonePe Primary Account Change Kaise Kare?

दोस्तों अब मैं आप लोगों को अपने मोबाइल फोन के स्क्रीनशॉट के साथ लिखकर नीचे बताने वाला हूं PhonePe Primary Account Change Kaise Kare बस आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल के अंदर PhonePe App को खोल लेना है।

PhonePe Primary Account Change Kaise Kare 2025


उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ अपनी Profile Photo के ऊपर क्लिक कर देना है।

PhonePe Primary Account Change Kaise Kare 2025


अब आपके यहां पर Manager Payments का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप लोग इस पर क्लिक करें।

PhonePe Primary Account Change Kaise Kare 2025


दोस्तों इसके बाद आप अपने मोबाइल की स्क्रीन स्क्रॉल करके नीचे की तरफ जाएं और UPI Bank Accounts वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

PhonePe Primary Account Change Kaise Kare 2025


अब यहां पर आप जिस भी Bank Account को Primay में बदलना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें।

PhonePe Primary Account Change Kaise Kare 2025


इसके बाद दोस्तों दिए गए Set As Primary के ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक करना है।

PhonePe Primary Account Change Kaise Kare 2025


इतना करने के बाद आपके सामने एक पॉप अप खुलकर आएगा जिसमें दिए गए Confirm Button पर आपको क्लिक करना है।

PhonePe Primary Account Change Kaise Kare 2025


उसके बाद आपको देखने को मिलेगा आपका वह Bank Account Primary पर सेट हो चुका है।

PhonePe Primary Account Change Kaise Kare 2025

जैसे ही दोस्तों आप लोग इन सभी स्टेप्स को अपने Phonepe App के अंदर ध्यान पूर्वक फॉलो करते हैं तो आप भी अपने Primary Bank Account को इस तरह से Successfully Change कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Me Online Hokar Bhi Offline Kaise Dikhe 2025

अंतिम शब्द।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आप लोगों को अपने मोबाइल फोन के स्क्रीनशॉट के साथ लिखकर बताया है PhonePe Primary Account Change Kaise Kare यदि आप लोगों को कुछ समझ ना आया हो या कोई डाउट है तो नीचे कमेंट करके आप पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का 24 घंटे के भीतर रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करूंगा।

आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल जिसमें मैंने आप लोगों को हिंदी भाषा में सिखाया है PhonePe Primary Account Change Kaise Kare आप लोगों को पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों वह रिश्तेदारों के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर कर दे धन्यवाद।

Leave a Comment