Lock Screen Me Name Kaise Likhe 2025

क्या आप भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं Lock Screen Me Name Kaise Likhe तो आज आप सभी एकदम सही जगह पर आ चुके हैं क्योंकि दोस्तों आज मैं आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी सरल हिंदी भाषा में देने वाला हूं जिसकी सहायता से आप इसके बारे में पूरी इनफार्मेशन जान पाएंगे।

दोस्तों अभी के समय में हर एक व्यक्ति के पास एक Smartphone है वह किसी भी कंपनी का हो सकता है मगर लोगों ने स्मार्टफोन तो खरीद लिया मगर उसके अंदर मौजूद कौन-कौन से Features उपलब्ध हैं उसके बारे में पता ही नहीं है और पता है तो उसे इस्तेमाल करना उन्हें आता ही नहीं है।

जिसमें से एक सेटिंग का नाम है Always On Display यह ऑप्शन हमें Android Mobile Phone के अंदर देखने को मिल जाता है जिसकी सहायता से हम अपने मोबाइल की Lock Screen पर अपना Name या फिर किसी भी तरह का कोई भी Icon Customise करके लगा सकते हैं।

और आप लोग भी सोच रहे हैं कि आप अपने मोबाइल फोन की Lock Screen पर अपना Name या अपने घर में से किसी बच्चे का Name या फिर किसी और का Name Lock Screen पर लगा पाए ताकि लॉक स्क्रीन देखने में पहले से ज्यादा बेहतर हो पाए और मोबाइल की लोक थोड़ी यूनिक बन पाए।

तो मैं आपको बताना चाहूंगा आज मैं आपको यही बताने वाला हूं Lock Screen Me Name Kaise Likhe बस अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है आप हमारे आर्टिकल को शुरुआत से लेकर आखिरी तक ध्यान से पढ़ें मेरी बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें चलिए शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Google Pay Se Autopay Kaise Band Kare 2025

Lock Screen Me Name Kaise Likhe?

दोस्तों अब मैं आपको नीचे अपने मोबाइल फोन के स्क्रीनशॉट के साथ लिखकर हिंदी भाषा में एकदम सरल तरीके से सिखाऊंगा Lock Screen Me Name Kaise Likhe आप दोस्तों केवल जो नीचे में स्टेप्स लिखकर समझ रहा हूं उन्हें आप फॉलो करें।

सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल फोन के अंदर मौजूद Settings को खोल लेना है।

Lock Screen Me Name Kaise Likhe 2025


उसके बाद आप स्क्रॉल करके नीचे की तरफ जाएंगे तो आप कोई क्वेश्चन देखने को मिलेगा Wallpaper And Style आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Lock Screen Me Name Kaise Likhe 2025


अब यहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं आपको दिए गए Always On Display के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Lock Screen Me Name Kaise Likhe 2025


अब आपके यहां पर ऊपर की तरफ देखने को मिलेगा Always On Display की सेटिंग Off है आपको सबसे पहले इसे यहां से ON कर लेना है।

Lock Screen Me Name Kaise Likhe 2025


दोस्तों उसके बाद आपको नीचे काफी सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं आपको Personalised वाले Setting के अंदर थोड़ा सा राइट तरफ स्क्रॉल करके Text वाले ऑप्शन के ऊपर सिंपली क्लिक कर लेना है।

Lock Screen Me Name Kaise Likhe 2025


फिर दोस्तों अब आप यहां पर कोई भी अपना मनपसंद नाम डाल देंगे जो भी आप सभी अपने मोबाइल की Lock Screen पर रखना चाहते हैं फिर यहां से आप अपना मनपसंद कॉलर भी सेलेक्ट कर लेंगे Font का Size छोटा बड़ा करके Apply बटन पर क्लिक करेंगे।

Lock Screen Me Name Kaise Likhe 2025


उसके बाद जब भी आप अपने मोबाइल फोन की Screen को Lock करेंगे तो आपको अब यहां पर आपके द्वारा लिखा हुआ नाम देखने को मिल जाएगा।

Lock Screen Me Name Kaise Likhe 2025

तो कुछ इस तरह से आप लोग दोस्तों Always On Display की Setting की सहायता से अपने मोबाइल फोन की Lock Screen पर किसी का भी नाम लिख सकते हैं उसी के साथ आपको Battery की परसेंटेज Message वगैरा का Notification भी यहां पर देखने को मिलेगा।

मेरी Youtube Video से सीखे – Lock Screen Me Name Kaise Likhe

दोस्तों वैसे तो मैं इस आर्टिकल के अंदर आप लोगों को मोबाइल के स्क्रीनशॉट के साथ लिखकर बढ़िया तरीके से सरल भाषा का इस्तेमाल करके सिखाया है Lock Screen Me Name Kaise Likhe यदि आपको अभी भी कुछ समझ ना आया हो तो आप नीचे दी गई Youtube Video देखकर भी और भी बेहतर तरीके से सीख सकते हैं।

जैसे कि आप लोगों को दोस्तों मालूम होगा आपका भाई Youtube पर भी काम करता है और मैं आप लोगों के लिए इस टॉपिक पर अपने Youtube Channel Mobile Panti पर Video भी अपलोड कर रखी है आप चाहे तो नीचे दी गई मेरी Youtube Video से और भी बेहतर तरीके से इस फीचर के बारे में जान सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Chat Lock Kaise Kare 2025

अंतिम शब्द।

दोस्तों आज के आर्टिकल के अंदर मैंने आप लोगों को अपने मोबाइल फोन के स्क्रीनशॉट के साथ लिखकर बताया है Lock Screen Me Name Kaise Likhe यदि आपको अभी कुछ समझ ना आ रहा हो या कोई क्वेश्चन करना हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं 24 घंटे के अंदर आपके कमेंट का रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करूंगा धन्यवाद।

उम्मीद है दोस्तों हमारा आज का यह आर्टिकल जिसके अंदर मैंने आप लोगों को जानकारी दी है Lock Screen Me Name Kaise Likhe अच्छा लगा होगा अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे दोस्तों के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर कर दे धन्यवाद।

Leave a Comment