दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हम जानेंगे Google Pay Se Autopay Kaise Band Kare यदि आपके भी गूगल पे पर कोई ऑटो पर लगा है और आपके भी बैंक अकाउंट से खुद में खुद पैसे कटते रहते हैं हर महीने तो आप इसे कैसे बंद कर सकते हैं मैं आपको बताने वाला हूं।
जैसे कि दोस्तों आपको मालूम होगा Google Pay इंडिया में काफी मशहूर एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से हम लोग पैसे की लेनदेन घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से कर पाते हैं Mobile Recharge, Electricity Bil Pay, DTH Recharge जैसे चीज हम चंद मिनट में अपने मोबाइल फोन से घर बैठ कर लेते हैं।
जितने इसके फायदे हैं दोस्तों उतने ही नुकसान भी हमें देखने को मिलते हैं जैसे कि आपने किसी एप्लीकेशन पर Subscription Buy किया तो वहां पर अपने Google Pay से Payment की तो आपके गूगल पे पर Autopay भी लग जाता है जिससे हर महीने सब्सक्रिप्शन रिन्यू होता है और आपके Bank Account से पैसे कटते रहते हैं।
मगर काफी सारे लोग ऐसे हैं जिनको इसके बारे में नहीं पता है और वह नहीं जानते हैं कि Google Pay के अंदर Autopay को कैसे बंद करते हैं इसलिए आज मैं यह आर्टिकल आप सभी के लिए लिख रहा हूं ताकि आप इस आर्टिकल को पढ़कर फोटो पर को बंद करना सीख जाएं।
यदि दोस्तों आप लोग जाना चाहते हैं Google Pay Se Autopay Kaise Band Kare तो मैं आपसे छोटा सा एक निवेदन करूंगा कि आप हमारे आज के इस आर्टिकल को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान से और मन लगाकर पड़े ताकि आप बेहतर तरीके से सीख पाए।
इसे भी पढ़ें: Instagram Account Delete Kaise Kare 2025
Google Pay Se Autopay Kaise Band Kare?
दोस्तों अब मैं आपको नीचे बताने वाला हूं मोबाइल के स्क्रीनशॉट के साथ प्रॉपर लिखकर Google Pay Se Autopay Kaise Band Kare केवल आपको मेरे नीचे बताए गए स्टेप को अपने मोबाइल के अंदर फॉलो करना है।
सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल फोन के अंदर मौजूद Google Pay Application को खोल लेना है।

उसके बाद आपके ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में आपकी Profile Photo देखने को मिलेगी आप उसे पर क्लिक कर देंगे।

इसके बाद अब आप लोगों को मोबाइल की स्क्रीन को स्क्रॉल करके नीचे की तरफ चले जाना है और दिए गए Autopay के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब दोस्तों यहां पर आपको आपका Autopay देखने को मिल जाएगा जिस भी Autopay को आप बंद करना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें।

दोस्तों इसके बाद आपको नीचे की तरफ Cancel Auto Pay का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक नीचे की तरफ से पॉप अप खुलकर आएगा जिसमें लिखे गए Yes, Cancel Autopay पर वाले बटन पर आपको क्लिक करना है, और अपने UPI PIN डालकर Confirm कर देना है।

फिर दोस्तों आपको थोड़ी देर इंतजार करना है और आपको देखने को मिलेगा आपका Autopay अब Cancel हो गया है।

जैसे ही दोस्तों आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को अपने मोबाइल के अंदर Google Pay App के अंदर ध्यान से फॉलो करेंगे तो आप भी अपने Autopay को सक्सेसफुली Disable कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Call Aane Par Name Bolne Wala Setting Kaise Kare 2025
अंतिम शब्द।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको अपने मोबाइल फोन के स्क्रीनशॉट के साथ प्रॉपर तरीके से समझाया है Google Pay Se Autopay Kaise Band Kare यदि आपको कुछ समझ ना आया हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं 24 घंटे के अंदर आपके कमेंट का रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करूंगा।
आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल जिसके अंदर हमने सीखा है Google Pay Se Autopay Kaise Band Kare आप लोगों को पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर कर दे धन्यवाद।

I am a passionate Tech Writer with strong industry experience. I enjoy exploring the latest technological innovations and sharing clear, helpful insights with my audience.”