Facebook Account Kaise Delete Kare 2025

Facebook Account Kaise Delete Kare: दोस्तों यदि आप लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और अब आप सभी चाहते हैं अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना तो आज आप सभी एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को इसी के बारे में पूरी इनफार्मेशन स्टेप बाय स्टेप देने वाला हूं।

वैसे तो दोस्तों आप लोगों को मालूम ही होगा Facebook काफी प्रसिद्ध प्लेटफार्म है जहां पर हम लोग अपने अकाउंट पर Photo, Video शेयर करते हैं अपने दोस्तों से बातें करते हैं और काफी सारे लोग बिजनेस ब्रांडिंग के लिए भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं मगर 90% यूजर पर्सनल उसे के लिए ही फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।

मगर शायद आपने एक से अधिक Facebook Account बना लिए हैं या फिर आप अपने किसी भी Personal Facebook Account को Parmanently Delete करना चाहते हैं मगर आपको तरीका नहीं मालूम है कि फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे किया जाता है इसलिए आज ऑफिस आर्टिकल पर आए हैं ताकि आप सही तरीके से सीख पाए।

तो चिंता करने की जरूरत नहीं है दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर Facebook Account Kaise Delete Kare इससे संबंधित पूरी और सही जानकारी आज मैं आपको स्टेप बाय स्टेप दूंगा जिसे पढ़ कर आप अपने फेसबुक अकाउंट को काफी इजीली परमानेंट डिलीट करना सीख जाएंगे चलिए शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Facebook Ka Password Kaise Pata Kare 2025

Facebook Account Kaise Delete Kare?

दोस्तों अब मैं आप लोगों को नीचे अपने मोबाइल फोन के स्क्रीनशॉट के साथ लिखकर समझाऊंगा Facebook Account Kaise Delete Kare केवल आप लोगों को मेरे द्वारा बताए गए नीचे सभी स्टेप्स को अपने मोबाइल के अंदर फॉलो करना है।

सबसे पहले दोस्तों आप लोगों को अपने मोबाइल के अंदर Facebook App को खोल लेना है।

Facebook Account Kaise Delete Kare


अब आपके यहां पर आपकी Profile दिख जाती है राइट साइड में आपको सिंपली इस पर क्लिक कर देना है।

Facebook Account Kaise Delete Kare


उसके बाद आप एक नेक्स्ट पेज पर आएंगे तो आपके ऊपर Settings का आइकन देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

Facebook Account Kaise Delete Kare


इसके बाद दोस्तों काफी सारे ऑप्शन आपको देखने को मिलेंगे आपको दिए गए Account Centre वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Facebook Account Kaise Delete Kare


फिर से आप एक नेक्स्ट पेज पर आ जाएंगे तो यहां पर भी आपको काफी सारे मल्टीप्ल ऑप्शन मिलेंगे आपको दिए गए Personal Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Facebook Account Kaise Delete Kare


दोस्तों आप एक नेक्स्ट पेज के अंदर आए हैं यहां पर आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन आपको दिखाई जाती है इसी के साथ Account Center And Control का ऑप्शन आपको दिखेगा आप उसे पर क्लिक कर दें।

Facebook Account Kaise Delete Kare


हम दोस्तों आप एक नई पेज पर आ चुके हैं आपके यहां पर दिए गए Deactivation Or Deletion के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ‌

Facebook Account Kaise Delete Kare


इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Delete Account को सेलेक्ट करके नीचे दिए गए कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Facebook Account Kaise Delete Kare


अब आप एक नेक्स्ट पेज के अंदर आ जाएंगे यहां पर दोस्तों आप लोगों को अपने Facebook Account के Password को इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

Facebook Account Kaise Delete Kare


कितना करने के बाद अब दोस्तों यहां पर आपको एक रीजन सेलेक्ट करना है कि आप अपने Facebook Account को क्यों Delete करना चाहते हैं रीजन सेलेक्ट करके कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Facebook Account Kaise Delete Kare


उसके बाद आपके मोबाइल में नई स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपको मोबाइल स्क्रीन को स्क्रॉल करके नीचे की तरफ चले जाना है और दिए गए Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Facebook Account Kaise Delete Kare


दोस्तों अब आप सभी फाइनल स्टेप पर पहुंच चुके हैं बस अब आप लोगों को यहां पर दिए गए Delete Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Facebook Account Kaise Delete Kare

Note: जैसे ही दोस्तों आप लोग Delete Account के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका Facebook Account Permanently Delete हो जाएगा, मगर आपको एक बात का ध्यान रखना है आने वाले 30 दिनों तक आप अपने Facebook Account को कहीं पर भी लोगों ना करें। यदि आप अपने अकाउंट को कहीं लोगों करते हैं तो आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा।

मेरी Youtube Video से सीखे – Facebook Account Kaise Delete Kare

दोस्तों वैसे तो आज के आर्टिकल के अंदर आपके भाई ने आप लोगों को प्रॉपर स्टेप बाय स्टेप विद स्क्रीनशॉट लिखकर समझा दिया है Facebook Account Kaise Delete Kare मगर अभी भी कुछ समझ ना आया हो तो बेहतर जानकारी के लिए आप नीचे दी गई मेरी Youtube Video देख सकते हैं।

जैसे कि आप लोगों को पता है आपका भाई Youtube पर काम करता है और मैं अपने Youtube Channel Mobile Panti पर इस टॉपिक पर ऑलरेडी वीडियो अपलोड कर दिया है आप चाहें तो वीडियो फॉर्मेट में देखकर और भी बेहतर तरीके से Facebook Account Delete करना सीख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Facebook Profile Lock Kaise Kare 2025

अंतिम शब्द।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आप लोगों को हिंदी भाषा में लिखकर बताया है Facebook Account Kaise Delete Kare यदि आपको कुछ समझ ना आया हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का 24 घंटे के अंदर रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करूंगा।

आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल जिसमें आप लोगों को मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है Facebook Account Kaise Delete Kare आप लोगों को अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों मेरे रिश्तेदारों के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर कर दें पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment