Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare 2025

Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare: दोस्तों क्या आप लोग भी इसी के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे थे तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप लोग सही जगह पर पहुंच गए हैं आज मैं आपको इसी चीज के बारे में प्रॉपर जानकारी देने वाला हूं की कैसे आप ब्राउज़र की हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।

जैसे कि दोस्तों आप लोगों को मालूम होगा Mobile हो या फिर Laptop, Pc Browser की बात आए तो Chrome Browser काफी पॉपुलर ब्राउज़र में से एक है जिसे हर एक व्यक्ति अपने मोबाइल के अंदर और लैपटॉप के अंदर इस्तेमाल करता है और आप भी उनमें से एक हैं आप भी इसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं।

मगर जब भी हम Chrome Browser पर कोई भी अपनी क्वेरी सर्च करते हैं और कुछ ना कुछ हमेशा सर्च करते ही रहते हैं तो उसकी एक History Create हो जाती है जिसे जाकर कोई भी व्यक्ति या हम खुद चेक कर सकते हैं कि आज तक हमने Google Chrome Browser पर क्या-क्या चीज Search कर रखी हैं।

मगर अब आप सभी अपने Google Chrome Browser की History को Delete करना चाहते हैं आपने आज तक क्या-क्या चीज Search की हैं आप चाहते हैं किसी को पता ना चले इसलिए आप अपनी हिस्ट्री डिलीट करना सीखना चाहते हैं या फिर कोई और भी रीजन हो सकता है तो आप कैसे करेंगे मैं आपको आज यही बताऊंगा।

दोस्तों यदि आप लोग भी Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो ज्यादा कुछ नहीं करना है जैसे अभी तक आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं ऐसे ही अंत तक पढ़ते रहिए आपको इसके बारे में पूरी इनफार्मेशन मिल जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़ें: WiFi Ka Password Kaise Pata Kare Phone Me 2025

Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare?

दोस्तों अब मैं आप लोगों को नीचे अपने मोबाइल के स्क्रीनशॉट के साथ लिखकर प्रॉपर हिंदी में स्टेप बाय स्टेप समझने वाला हूं Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare बस आपको मेरे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से अपने मोबाइल में फॉलो करना है।

सबसे पहले दोस्तों आप लोगों को अपने मोबाइल फोन के अंदर Google Chrome Browser को ओपन कर लेना है।

Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare 2025


अब इसके बाद आपके ऊपर की तरफ 3 बिंदु देखने को मिल जाती है आपको उसे पर क्लिक कर लेना है।

Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare 2025


इसके बाद आपको यहां पर History का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आप लोगों को क्लिक कर देना है।

Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare 2025


फिर दोस्तों आपको यहां पर Delete Browsing Data का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare 2025


अब आप यहां पर Date सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर All Time को सेलेक्ट करके नीचे Delete Data पर क्लिक करें।

Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare 2025


इसके बाद आपके सामने एक पॉप अप खुलकर आएगा जिसमें दिए गए Delete के ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक कर देना है।

Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare 2025

जैसे ही दोस्तों आप मेरे द्वारा ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से अपने मोबाइल फोन के अंदर फॉलो कर लेते हैं तो आपको देखने को मिलेगा अब आपके गूगल क्रोम की History Delete हो चुकी है और ऐसे आप अपने Chrome Browser की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।

मेरी Youtube Video से सीखे – Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare

दोस्तों वैसे तो इस आर्टिकल के अंदर मैंने आप लोगों को बात ही दिया है विद स्क्रीनशॉट और लिखकर Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare यदि बेहतर तरीके से सीखना चाहते हैं कुछ समझ नहीं आ रहा है तो नीचे दी गई Youtube Video भी आप लोग देख सकते हैं।

जैसे कि आपको मालूम ही होगा आपका भाई आप सभी के लिए Youtube पर भी Video बनाता है तो मैं इस टॉपिक पर ऑलरेडी अपने Youtube Channel Mobile Panti पर वीडियो अपलोड कर रखी है आप चाहे तो Video देखकर भी और बेहतर तरीके से सीख सकते हैं Youtube Video नीचे ऐड कर दी है आप चाहे तो देख लीजिए।

इसे भी पढ़ें: Mobile Screen Par Aane Wale Ads Ko Kaise Band Kare 2025

अंतिम शब्द।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर आपके भाई ने आप लोगों को प्रॉपर हिंदी में विद स्क्रीनशॉट लिखकर सिखाया है Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare यदि आपको कुछ समझ नहीं आया है या फिर कोई डाउट है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं 24 घंटे के अंदर आपके कमेंट का रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करूंगा।

आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल जिसके अंदर आपके भाई ने आप लोगों को बताया है Chrome Browser Ki History Delete Kaise Kare आप लोगों को पसंद आया होगा यदि पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के पास सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि और लोग भी इसके बारे में सीख पाए धन्यवाद।

Leave a Comment