WhatsApp Me Online Hokar Bhi Offline Kaise Dikhe: दोस्तों क्या आप भी इसके बारे में गूगल पर सर्च कर रहे थे तो आज आप सभी एकदम सही जगह पर आए हैं आज के आर्टिकल के अंदर आपका भाई आप लोगों को इसी के बारे में पूरी इनफार्मेशन स्टेप बाय स्टेप देने वाला है कैसे आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन रहकर भी ऑफलाइन शो कर सकते हैं।
जैसे कि आप लोगों को मालूम होगा WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफार्म है जिस भी व्यक्ति के पास मोबाइल है उसके मोबाइल में हमें WhatsApp देखने को मिल जाता है और आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं अपने दोस्तों के साथ बातें करने के लिए और भी चीजों के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मगर अभी आप चाहते हैं कि आप WhatsApp पर पूरे दिन Online रहे मगर आपका Online Status किसी को भी पता ना चले यानी कि आप व्हाट्सएप पर किस समय Online आते हैं किस टाइम Offline हो जाते हैं उसका जो Last Seen है वह किसी को भी ना दिखे आप उसे Hide करना चाहते हैं।
तो कैसे आप सभी WhatsApp पर अपने Last Seen को Hide करेंगे इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊंगा व्हाट्सएप के अंदर आपको Last Seen Hide करने का फीचर देखने को मिल जाता है बस आपको उसे इस्तेमाल करना आना चाहिए और आप भी ऑनलाइन होकर भी ऑफलाइन शो कर पाएंगे।
यदि दोस्तों आप भी WhatsApp Me Online Hokar Bhi Offline Kaise Dikhe इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़े ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी अच्छे से और प्रॉपर से आपको समझ में आ जाए।
इसे भी पढ़े: WhatsApp Chat Lock Kaise Kare 2025
WhatsApp Me Online Hokar Bhi Offline Kaise Dikhe?
दोस्तों अब मैं आप लोगों को अपने मोबाइल के स्क्रीनशॉट के साथ लिखकर नीचे प्रॉपर हिंदी भाषा में बताऊंगा WhatsApp Me Online Hokar Bhi Offline Kaise Dikhe बस आपको अपने मोबाइल के व्हाट्सएप में इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना है।
दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल फोन के अंदर मौजूद WhatsApp App को खोल लेना है।

फिर आपके ऊपर दिए गए 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करके लास्ट में Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने काफी सारे ऑप्शंस आ जाते हैं तो आपके यहां पर दिए गए Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपके सामने फिर से काफी सारे न्यू ऑप्शन खुलकर आएंगी यहां पर आपको दिए गए पहले नंबर पर Last Seen And Online वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

दोस्तों अब आपके यहां पर 2 सेटिंग देखने को मिल जाती है जिसमें सबसे पहले सेटिंग है who can see my last seen इस वाले सेटिंग के अंदर आपको Nobody वाले ऑप्शन को ही सेलेक्ट करना है।

अब इसके बाद जो आपको नीचे की तरफ दूसरे नंबर पर सेटिंग दी जाती है दोस्तों जिसमें लिखा है who can see when I’m online इसके अंदर आप लोगों को Same as last seen वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।

जैसे ही दोस्तों आप सभी लोग ऊपर दिए गए मेरे मोबाइल फोन के स्क्रीनशॉट में सभी सेटिंग्स को प्रॉपर तरीके से सेटअप कर देते हैं फिर आप सभी जब भी WhatsApp पर Online आकर Offline हो जाएंगे तो आपका जो Last Seen है वह किसी को भी नहीं दिखेगा कि आप किस समय ऑनलाइन आए थे और किस समय ऑफलाइन हो गए।
मेरी Youtube Video से सीखे – WhatsApp Me Online Hokar Bhi Offline Kaise Dikhe
दोस्तों वैसे तो इस आर्टिकल के अंदर मैंने आप लोगों को अपने मोबाइल फोन के स्क्रीन शॉट के साथ लिखकर हिंदी भाषा में बताया है WhatsApp Me Online Hokar Bhi Offline Kaise Dikhe यदि आप लोगों को कुछ समझ ना आया हो तो बेहतर जानकारी के लिए नीचे दी गई Youtube Video देख सकते हैं।
जैसे कि आप लोगों को पता ही है हर आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताता हूं कि आपका भाई Youtube पर भी काम करता है और मैं आप लोगों के लिए इस टॉपिक पर पहले से ही अपने Mobile Panti Youtube Channel पर वीडियो अपलोड कर रखी है यदि आप चाहे तो Video देखकर और भी बेहतर तरीके से इस सेटिंग के बारे में समझ सकते हैं।
इसे भी पढ़े: Lock Screen Me Name Kaise Likhe 2025
अंतिम शब्द।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आप लोगों को अपने मोबाइल के स्क्रीनशॉट के साथ सरल तरीके से सिखाया है WhatsApp Me Online Hokar Bhi Offline Kaise Dikhe यदि आप लोगों को अभी भी कुछ समझ ना आया हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का 24 घंटे के भीतर रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करूंगा।
आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल जिसमें आप लोगों को मैंने पूरी शिद्दत से सिखाया है WhatsApp Me Online Hokar Bhi Offline Kaise Dikhe आपको अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर कर दे धन्यवाद।

I am a passionate Tech Writer with strong industry experience. I enjoy exploring the latest technological innovations and sharing clear, helpful insights with my audience.”